नई दिल्ली, 26 अगस्त (हि.ला.)। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में हरतालिका तीज महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, दिल्ली में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
यह उत्सव योग ऋषि स्वामी रामदेव जी और आचार्य बालकृष्ण द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्य्रक्रम में भारत में नेपाल राष्ट्र के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा, विधायक संजय गोयल सहित बड़ी संख्या में नेपाली-गोरखाली समाज एवं दिल्ली के नागरिकों की सहभागिता ने कार्यक्रम को विशेष रूप से सफल बनाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार इस प्रकार के आयोजनों में आगामी वर्ष से पूर्ण सहयोग और प्रतिबद्धता के साथ सहभागी बनेगी। हरतालिका तीज जैसे पर्व हमारी सांस्कृतिक धरोहर और आध्यात्मिक परंपरा को सशक्त बनाते हैं। यह आयोजन भारत और नेपाल के बीच अटूट सांस्कृतिक बंधन का प्रतीक है।
मंत्री कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि इस महोत्सव ने न केवल हरतालिका तीज की धार्मिक महिमा को उजागर किया बल्कि भारतीय और नेपाली संस्कृति के साझा मूल्यों और परंपराओं को भी जीवंत कर दिया। आगामी वर्ष से दिल्ली सरकार इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में खुद आगे आकर मदद करेगी। नेपाली समाज वीर, पराक्रमी और सनातनी परम्परा को आगे ले जाने वाला समाज है।
इस मौके पर यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तीज की उमंग और उल्लास से सराबोर दिखा। महिलाओं ने शिव-पार्वती व्रत कथा का श्रद्धापूर्वक पालन किया और पारंपरिक गीत-संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया।