मुंबई, 2 सितंबर (आईएएनएस)। ज़ी टीवी पर एक नया शो शुरू होने वाला है, इसका नाम 'गंगा माई की बेटियां' है। शो में बनारस, वहां की संस्कृति और घाटों को दिखाया जाएगा। इस सीरियल में एक्ट्रेस सृष्टि जैन सुहाना के किरदार में दिखाई देंगी।
यह एक ऐसी महिला की कहानी है जिसका कोई लड़का नहीं है, इसलिए उसके पति ने उसे छोड़ दिया। वह अकेले अपनी बेटियों की परवरिश करने का फैसला करती है। सीरियल में मुख्य किरदार गंगा माई के रूप में शुभांगी लाटकर, सबसे बड़ी बेटी सहाना का किरदार सृष्टि जैन, स्नेह का रोल अमनदीप सिद्धू और सबसे छोटी बेटी सोनी का किरदार वैष्णवी प्रजापति निभाएंगी।
सृष्टि जैन ने इससे पहले ‘मेरी दुर्गा’, ‘मैं मायके चली जाऊंगी’, और ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ जैसे सीरियल्स में काम किया है। इस शो के लिए सृष्टि जैन ने काफी कुछ नया सीखा है ताकि उनका किरदार रियल लगे।
इस शो के बारे में बात करते हुए सृष्टि जैन ने कहा, "मेरे लिए, सहाना महज एक किरदार नहीं है, वह वाराणसी की बेटी है, और मैं चाहती थी कि उसकी आवाज में ऐसा एहसास हो कि वह सचमुच बनारस की लगे। इसके लिए स्थानीय बोली सीखना चुनौतीपूर्ण रहा है। मैंने एक टीचर के साथ मिलकर काम किया, वीडियो देखे, और हमारे निर्देशक, जो वाराणसी के आसपास के इलाके से ताल्लुक रखते हैं, उनसे उच्चारण और बोली की छोटी-छोटी बारीकियों को समझा। इस प्रक्रिया ने न सिर्फ मुझे पर्दे पर असली लगने में मदद की, बल्कि शहर की संस्कृति और लोगों से जुड़ने का मौका मिला। वाराणसी में एक ऊर्जा है जो आपके अंदर समा जाती है, और मैं चाहती थी कि मेरे किरदार में भी इसकी झलक दिखे।"
'गंगा माई की बेटियां' सीरियल में एक मां, उसकी ममता, और उसकी बेटियों के बीच के अटूट बंधन की मार्मिक कहानी दिखाई जाएगी। इसका प्रीमियर बहुत जल्द ज़ी टीवी पर होगा। फिलहाल शो की रिलीज डेट तय नहीं है, लेकिन जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा।