पलवल 20 अगस्त (हि.ला.)। हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के अभियान में सफलता हासिल करते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) की फरीदाबाद यूनिट ने 108.29 ग्राम चरस के साथ एक नशा तस्कर को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पलवल जिले के थाना मुंड़कटी क्षेत्र के गाँव बँचारी मे स्थित दाऊजी मंदिर के पास की गई जहां आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम1985 की धारा 20B(ii)b के तहत माध्यामिक मात्रा का मुकदमा दर्ज किया गया है।
ब्यूरो के महानिदेशक ओपी सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत प्रदेशभर में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एचएसएनसीबी फरीदाबाद यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक मनोज सांगवान ने बताया कि उप पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के नेतृत्व में एएसआई महेंद्र पुलिस की एक टीम के साथ थाना मुंड़कटी पलवल के क्षेत्र मे गाँव बँचारी मे बस स्टैन्ड के पास मोजूद था।
पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बँचारी गाँव मे एक युवक अपने घर से नशीले पदार्थों की तस्करी का काम करता है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई की गई और आरोपी को उसके घर के पास से काबू कर लिया गया। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी लेने पर उनके पास से 108.29 ग्राम चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोविंद निवासी नजदीक दाऊजी मंदिर प्रेम पट्टी गाँव बनचारी थाना मूँड़कटी जिला पलवल के रूप मे हुई है। यूनिट इंचार्ज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और नशे की इस कड़ी से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।