सीबीआई ने ओडिशा के राउरकेला में रेलवे पार्सल क्लर्क को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

सीबीआई ने ओडिशा के राउरकेला में रेलवे पार्सल क्लर्क को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Share this post:

 

राउरकेला, 22 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआी) ने रिश्वतखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राउरकेला रेलवे स्टेशन के एक पार्सल क्लर्क को गिरफ्तार किया। आरोपी पर माल की बुकिंग करने में प्राथमिकता देने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है।

सीबीआई ने गुरुवार को इस मामले में औपचारिक रूप से केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि राउरकेला रेलवे स्टेशन पर तैनात पार्सल क्लर्क ने उसके सामान की प्राथमिकता के आधार पर बुकिंग करने के लिए 8 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के मुताबिक, बातचीत के बाद आरोपी पार्सल क्लर्क ने 8,000 रुपए लेने पर सहमति जताई और शिकायतकर्ता का माल बुकिंग बिल अपने पास रोक लिया ताकि सुनिश्चित हो सके कि रिश्वत की राशि उसे मिल जाए।

सीबीआई ने शिकायत की पुष्टि के बाद जाल बिछाया और 21 अगस्त को आरोपी को रंगेहाथों पकड़ने में सफलता पाई। वह शिकायतकर्ता से 7,200 रुपए रिश्वत की रकम स्वीकार कर रहा था, तभी सीबीआई की टीम ने उसे धर दबोचा।

फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की जांच जारी है।

इससे पहले, सीबीआई ने 11 अगस्त को 26 साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी मोहम्मद दिलशाद को गिरफ्तार किया था। दिलशाद पर आरोप है कि उसने अक्टूबर 1999 में सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

सीबीआई को यह मामला अप्रैल 2022 में सऊदी अरब के प्राधिकारियों के अनुरोध पर सौंपा गया था। आरोपों के अनुसार, मोहम्मद दिलशाद उस समय रियाद में हेवी मोटर मैकेनिक सह सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहा था और उसने अपने ही कार्यस्थल पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वह भारत भाग आया और तब से उसकी तलाश जारी थी।

सीबीआई ने दिलशाद के मूल गांव जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) में उसकी तलाश शुरू की और 11 अगस्त को उसे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई एयरपोर्ट) पर पकड़ा गया, जब वह मदीना से जेद्दा होते हुए नई दिल्ली आ रहा था।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News