साहिबाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार

साहिबाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार

Share this post:

 

साहिबाबाद, 20 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली से सटे साहिबाबाद के सीमा चौकी क्षेत्र में बुधवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।

घायल बदमाश की पहचान अमन (28 वर्ष) के रूप में हुई, जो नंदग्राम का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक लूटा हुआ मोबाइल, 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, अमन साहिबाबाद में कई मोबाइल लूट की घटनाओं में शामिल रहा है। वह खास तौर पर उन लोगों को निशाना बनाता था जो सड़क पर चलते हुए मोबाइल पर बात कर रहे होते थे। जांच में पता चला कि अमन के खिलाफ 16 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

वहीं, घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि सुबह थाना साहिबाबाद की टीम सीटी फॉरेस्ट से नागवार जाने वाले रास्ते पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें अमन के पैर में गोली लगी। उसका साथी भागने में सफल रहा।

एसीपी का कहना है कि घायल अमन को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीमा चौकी इंचार्ज आशीष जादौन के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई की।

इसके अलावा, उच्च अधिकारियों का कहना है कि अमन की गिरफ्तारी से साहिबाबाद में मोबाइल लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में छापेमारी कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है। साथ ही, अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News