सर्वदलीय बैठक बहिष्कार: अविनाश गहलोत बोले, 'कांग्रेस हमेशा जनहित के खिलाफ फैसले लेती है'

सर्वदलीय बैठक बहिष्कार: अविनाश गहलोत बोले, 'कांग्रेस हमेशा जनहित के खिलाफ फैसले लेती है'

Share this post:

 

जोधपुर, 29 अगस्त (आईएएनएस)। राजस्थान कांग्रेस ने आगामी विधानसभा सत्र से पहले होने वाली सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और जनता के हित के खिलाफ फैसले लेने का आरोप लगाया।

जोधपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान अविनाश गहलोत ने कहा, "सर्वदलीय बैठक विधानसभा सत्र से पहले महत्वपूर्ण निर्णय लेने का मंच है। लंबे समय तक सत्ता में रहने के बाद विपक्ष में आने पर कांग्रेस में सत्ता का भाव खत्म नहीं हुआ है। कांग्रेस जनता के हित के खिलाफ फैसले लेती है। कांग्रेस को सर्वदलीय बैठक में शामिल होकर अपनी बात रखनी चाहिए थी, लेकिन उनका बहिष्कार अनुचित है। वे जनता की समस्याओं को उठाने के बजाय अनुचित कदम उठा रहे हैं।"

2021 के एसआई भर्ती घोटाले पर राजस्थान उच्च न्यायालय के फैसले पर गहलोत ने कहा, "कांग्रेस सरकार के समय नकल माफिया ने इस भर्ती में भ्रष्टाचार किया। हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया और नकल माफिया पर नकेल कसी। फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। न्यायालय का फैसला अभी आया है, हम इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विचार-विमर्श कर उचित कदम उठाएंगे। न्यायालय के फैसले का सम्मान हम सबके लिए सर्वोपरि है। क्रेडिट लेने की कोई जरूरत नहीं, यह राजस्थान की परंपरा रही है।"

किरोड़ी लाल मीणा और हनुमान बेनीवाल के बीच वायरल ऑडियो और पैसे के लेनदेन के विवाद पर गहलोत ने कहा, "यह मामला उनके बीच का है, वे ही इस पर टिप्पणी करें तो बेहतर होगा। लोकतांत्रिक व्यवस्था में पारदर्शिता और ईमानदारी जरूरी है। जिन्होंने इस काले खेल में हिस्सा लिया, जनता उन्हें जानती है और जवाब देगी।"

जोधपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की समन्वय बैठक पर उन्होंने कहा, "संघ हमेशा भाजपा को सलाह देता है कि देश और राजस्थान में समन्वय के साथ काम कैसे हो। इस बैठक में इस पर चर्चा होगी।"

उन्होंने जोधपुर में सामाजिक न्याय और सहकारिता के क्षेत्र में सरकार की योजनाओं की तारीफ की और कहा कि राजस्थान सरकार जनता के हित में कार्य कर रही है।

 

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News