धारूहेड़ा, 10 सितंबर (हि.ला.)। ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को यातायात पुलिस इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार के नेतृत्व में जोनावास विद्यालय के छात्रों को ट्रैफिक नियमोंं की जानकारी दी।
इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा बच्चों को जानकारी दी गई कि ओवर स्पीड में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना सड़क दुर्घटना का कारण बन जाते है, जिसके बारे में चालकों को सजग रहना चाहिए। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करना चाहिए। कार व हल्के वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह देते हुए अपनी लेन में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया।
सड़क दुर्घटनाओं में गिरावट दर्ज करने के लिए पुलिस द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार के नशे की हालत में कभी वाहन ना चलाएं। स्कूली बच्चों को समझाया गया कि 18 वर्ष के होने से पहले हमें व्हीकल नहीं चलाना चाहिए। 18 वर्ष के होने उपरांत ड्राइविग लाइसेंस जरूर बनवाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपने अमूल्य जान-माल की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने के बारे में जागरूक किया गया।