पटना ( बिहार ) : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राबड़ी आवास से वोटर अधिकार यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान उनका कहना है कि यात्रा को लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है। उनका कहना है कि बिहार की जनता जागरूक जनता है और अपने अधिकार को जानती हैं। यह ऐतिहासिक यात्रा हो रही है। भाजपा और चुनाव आयोग का पर्दाफाश हुआ है। आने वाले दिनों में बिहार की जनता मौजूदा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी। नीतीश कुमार की मुसलमानों से मुलाकात पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कुछ भी करें लेकिन कुछ होने-जाने वाला नहीं है। बिहार की जनता एनडीए असलियत को पहचान चुकी है। गरीबी, भ्रष्टाचार, लॉ एंड ऑर्डर, लोगों का पलायन, बिहार में एक भी कारखाना नहीं है, शुगर मिल, जूट मिल चालू नहीं हुआ है। लोग परेशान हैं। कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। अब लोग चाहते हैं की खटारा सरकार से मुक्ति पाएं और एक नया बिहार बनाने का काम करें। इस बार बिहार की जनता परिवर्तन करेगी। केंद्र सरकार के द्वारा नए बिल लाने पर तेजस्वी यादव ने कहा यह नीतीश कुमार जी के लिए आ रहा है, चंद्रबाबू नायडू के लिए लाया जा रहा है। यह सब टॉर्चर करने का काम किया जा रहा है।