रुद्रप्रयाग-मदमहेश्वर यात्रा मार्ग पर भूस्खलन के बाद 200 यात्री फंसे, एसडीआरएफ एक्टिव

रुद्रप्रयाग-मदमहेश्वर यात्रा मार्ग पर भूस्खलन के बाद 200 यात्री फंसे, एसडीआरएफ एक्टिव

Share this post:

देहरादून, 17 अगस्त (हि.ला.)। उत्तराखंड में रविवार को गोंडार के पास भूस्खलन होने के कारण मद्महेश्वर धाम जाने वाला पैदल मार्ग बाधित हो गया, जिसके चलते लगभग 200 यात्री मार्ग के आगे फंस गए। एसडीआरएफ की टीम इन फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने का काम कर रही है।

एसडीआरएफ के प्रवक्ता ने बताया कि भूस्खलन की सूचना मिलने पर निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम त्वरित कार्रवाई हेतु घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ की संयुक्त टीमों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया गया। अब तक 100 से अधिक श्रद्धालुओं को सुरक्षित पार कराया जा चुका है तथा शेष यात्रियों को निकालने का कार्य निरंतर जारी है।

भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में एस़़डीआरएफ टीम मौके पर सतत रूप से तैनात है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखते हुए राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे हैं।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News