राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा से बेचैन हैं बीजेपी नेता: मनोज झा
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा से बेचैन हैं बीजेपी नेता: मनोज झा
Share this post:
पटना, बिहार: आरजेडी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने IANS से कई मुद्दों पर बात की है। तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र में यूपी में FIR दर्ज कराए जाने पर मनोज झा ने कहा कि एफआईआर क्यों दर्ज की गई। मुझे पता है कि सोशल मीडिया पर वह पोस्ट किस बारे में थी। प्रधानमंत्री 'जुमला जी' गया गए थे और बड़े-बड़े दावे करना उनकी नियमित आदत है, यह उनकी राजनीति का अभिन्न अंग है। एफआईआर दर्ज करने से कोई डरने वाला नहीं है। वोटर अधिकार यात्रा पर NDA नेताओं द्वारा सवाल उठाने पर मनोज झा ने कहा कि मैं यह अच्छी तरह जानता हूं, यह लोग बेहद चिंतित हैं। कल प्रधानमंत्री भी काफी चिंतित दिखाई दिए। दिल्ली पहुंच रही रिपोर्टें उनके लिए चिंताजनक हैं। मूलतः वोटर अधिकार यात्रा कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है। यह यात्रा इस बात पर केंद्रित है कि एसआईआर के मुद्दे पर गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के वोट कैसे सुरक्षित रखे जाएं। इस यात्रा ने बीजेपी नेताओं को पूरी तरह से बेचैन कर दिया है।