नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.ला.)। राष्ट्रीय रेल संग्रहालय, चाणक्यपुरी में ऐतिहासिक राष्ट्रपति सैलून आज मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक (विरासत), रेलवे बोर्ड आशिमा मेहरोत्रा की उपस्थिति में आम जनता के लिए खोला गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय रेल संग्रहालय के निदेशक दिनेश कुमार गोयल भी उपस्थित थे।
यह प्रदर्शनी 19 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक आम जनता के लिए खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य भारत के राष्ट्रपतियों द्वारा राजकीय यात्राओं के लिए उपयोग किए जाने वाले भारतीय रेलवे के राष्ट्रपति सैलून के अनूठे इतिहास को जानना है।
यह प्रदर्शनी इन रेल यात्राओं की विरासत पर प्रकाश डालती है और परंपरा और नवीनता के उस मिश्रण को प्रदर्शित करती है, जो भारतीय रेलवे के इस प्रतिष्ठित प्रतीक को परिभाषित करती है।