राष्ट्रपति ने 14 अधिवक्ताओं को बांबे हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया

राष्ट्रपति ने 14 अधिवक्ताओं को बांबे हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया

Share this post:

नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.ला.)। भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद 14 अधिवक्ताओं को बांबे हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी आज यहां दी।

इन अधिवक्ताओं के नाम सिद्धेश्वर सुंदरराव थोम्ब्रे, मेहरोज़ अशरफ खान पठान, रंजीतसिंह राजा भोंसले, नंदेश शंकरराव देशपांडे, अमित सत्यवान जमसांडेकर, आशीष सहदेव चव्हाण, संदेश दादासाहेब पाटिल, श्रीमती वैशाली निम्बाजीराव पाटिल-जाधव, आबासाहेब धर्मजी शिंदे, श्रीराम विनायक शिरसाट, हितेन शामराव वेनेगावकर, फरहान परवेज़ दुबाश, रजनीश रत्नाकर व्यास और राज दामोदर वाकोडे हैंं। 

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News