म्यांमार में 28 दिसंबर को होगा आम चुनाव का पहला चरण, निर्वाचन आयोग ने की घोषणा

म्यांमार में 28 दिसंबर को होगा आम चुनाव का पहला चरण, निर्वाचन आयोग ने की घोषणा

Share this post:

 

यांगून, 18 अगस्त (आईएएनएस)। म्यांमार में 28 दिसंबर को बहुदलीय आम चुनाव के पहले चरण का आयोजन होगा। सोमवार को संघ चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा की।

आयोग ने कहा कि संविधान और संबंधित कानूनों के अनुसार आम चुनाव का पहला चरण 28 दिसंबर को होगा। बाकी चरणों की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। यह जानकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने दी।

म्यांमार के नेता वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने जून में कहा था कि चुनाव दिसंबर और जनवरी के बीच होंगे।

पिछले महीने म्यांमार की राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा परिषद (एनडीएससी) ने एक नई संघ सरकार और राज्य सुरक्षा एवं शांति आयोग का गठन किया था। संघ सरकार की कमान प्रधानमंत्री उ न्यो सॉ को सौंपी गई है, जबकि सुरक्षा एवं शांति आयोग की अध्यक्षता स्वयं वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग कर रहे हैं।

एनडीएससी ने संप्रभु शक्ति को रक्षा सेवा के कमांडर-इन-चीफ को हस्तांतरित करने वाले आदेश को भी निरस्त करने का निर्णय लिया है।

राज्य प्रशासन परिषद के प्रवक्ता जॉ मिन तुन ने कहा कि आम चुनाव कराने के लिए एनडीएससी ने आपातकाल की स्थिति समाप्त करने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि फरवरी 2021 में तत्कालीन कार्यवाहक राष्ट्रपति यू म्यिंट स्वे ने एक साल के आपातकाल की घोषणा की थी और संप्रभु शक्ति कमांडर-इन-चीफ ऑफ डिफेंस सर्विसेज को सौंप दी थी। इसके बाद कमांडर-इन-चीफ के कार्यालय ने राज्य प्रशासन परिषद का गठन किया, जिसकी अध्यक्षता मिन आंग ह्लाइंग कर रहे थे। आपातकाल की स्थिति को 31 जुलाई 2025 तक कई बार छह-छह माह के लिए बढ़ाया गया था।

इस बीच, म्यांमार अपने डिजिटल इकोनॉमी रोडमैप 2030 को लागू करके डिजिटल परिवर्तन को तेज करने पर काम कर रहा है। हाल ही में 25 जुलाई को नाय पी तॉ में वाणिज्य मंत्रालय में डिजिटल इकोनॉमी डेवलपमेंट कमेटी (डीईडीसी) की समन्वय बैठक हुई, जिसमें प्रगति की समीक्षा और आगामी प्राथमिकताओं पर चर्चा की गई।

बैठक में परिवहन और संचार मंत्री एवं समिति के संरक्षक जनरल म्या तुन ऊ ने कहा कि डिजिटल माध्यमों से तेज विकास विकासशील देशों के लिए प्रगति का मुख्य आधार है। उन्होंने बताया कि विश्व आर्थिक मंच के अनुसार वर्तमान में डिजिटल अर्थव्यवस्था का वैश्विक जीडीपी में योगदान 15 प्रतिशत है, जो 2030 तक 25 प्रतिशत से अधिक होने की उम्मीद है। उन्होंने सभी क्षेत्रों में समन्वित कार्रवाई करने और म्यांमार का डिजिटल भविष्य बनाने पर जोर दिया।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News