नई दिल्ली, 31 अगस्त (हि.ला.)। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने रविवार को ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत चिराग दिल्ली गांव में एक पदयात्रा का आयोजन किया। पदयात्रा में सौरभ भारद्वाज के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। सौरभ भारद्वाज ने पदयात्रा के दौरान ग्रेटर कैलाश में उनकी कोठी होने के बारे भाजपा द्वारा पिछले 10 सालों से लगातार की जा रही बयानबाजी को झूठ का पुलिंदा बताया और इसके विरोध में पर्चे बांटकर जनता को सच्चाई से अवगत कराया।
सौरभ भारद्वाज ने लोगों को बताया कि किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने जो छोटे-छोटे नेता जगह-जगह गलियों में छोड़ रखे हैं उन छोटे-छोटे भाजपा के नेताओं ने सौरभ भारद्वाज के बारे में झूठ फैलाया था, कि सौरभ भारद्वाज ने भ्रष्टाचार करके ग्रेटर कैलाश में एक कोठी बनाई है, हमने वो कोठी देखी है, कोठी के काले शीशे हैं, कोठी ईस्ट ऑफ कैलाश में है और एक फार्म हाउस भी बनाया है। सौरभ भारद्वाज ने पदयात्रा के दौरान ऐलान किया कि वीरेंद्र सचदेवा सहित भाजपा के सभी नेताओं को में चुनौती देता हूं, कि यदि उन्होंने मेरी कोई कोठी या फार्म हाउस देखा है तो उसका पता ईडी को बताएं, मैं उस पता बताने वाले को 21 लाख रुपए का इनाम दूंगा। साथ ही साथ सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यदि भाजपा का कोई नेता उस कोठी और फार्म हाउस का पता नहीं बताता है और यदि भाजपा के लोगों ने यह झूठ बोला है तो भाजपा को अपने इस झूठ के लिए देश की जनता से माफी मांगनी होगी।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार के अन्य झूठे आरोपों के चलते कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी की रेड भी कराई थी। करीब 19 घंटे चली ईडी की रेड में ईडी के अधिकारियों को सौरभ भारद्वाज के घर से एक भी ऐसा कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ जो यह साबित करता हो, कि सौरभ भारद्वाज ने कभी कोई भ्रष्टाचार किया है। रेड के दौरान भी हर जगह न्यूज़ चैनल पर एक और झूठी खबर चलवाई गई कि सौरभ भारद्वाज के 12 ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है। इस खबर के संबंध में भी सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं ईडी के अधिकारियों से अनुरोध करता हूं, कि वह 12 ठिकाने जो मेरे बताए जा रहे हैं और जहां पर ईडी की रेड चल रही है, उन 12 ठिकानों का पता मुझे बताया जाए और उन सभी संपत्तियों का कब्जा मुझे दिलाया जाए। उपहास उड़ाते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह बड़ा ही हास्यासपद है कि मेरे 12 ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है और मैं ही नहीं जानता कि वह 12 ठिकाने कौन–कौन से हैं और कहां पर हैं।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज देश में एक तानाशाह सरकार चल रही है। जो कोई भी इस सरकार से प्रश्न पूछता है, या सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाता है, भाजपा की यह सरकार उसके ऊपर झूठ मुकदमे लगाती है, उसके घर पर ईडी और सीबीआई की रेड करवाती है और उसे झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भिजवाती है। ताकि वह व्यक्ति इन सभी परिस्थितियों से घबराकर चुप हो जाए। उन्होंने कहा कि आज हमने भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करने हेतु इस अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत हम घर-घर जाकर लोगों को भाजपा के झूठ से अवगत कराएंगे।