पुलिस बस राजनैतिक कामों में व्यस्त है, चोर, गुंडे, गैंगस्टर पुलिस से बिल्कुल नहीं डर रहेः सौरभ भारद्वाज
दिल्ली जंगलराज में बदल चुकी है, अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और आम लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे हैः आतिशी
नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.ला.)। दिल्ली में अब मंदिर के अंदर भी हत्या होने लगी है। छह-सात महीने में ही भाजपा की चार इंजन की सरकारों ने दिल्ली का क्या हाल कर दिया है? हर तरफ आतंक है और दिल्ली के लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। शुक्रवार की रात कालकाजी मंदिर के सेवादार की पीट-पीट हत्या करने की वायरल वीडियो को एक्स पर साझा करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए यह कहा।
अरविंद केजरीवाल के अलावा दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी इस वारदात को शर्मनाक बताते हुए भाजपा को आड़े हाथ लिया। वीडियो में कैद वारदात मन को बेहद विचलित कर देने वाली है। सरेआम कुछ युवक लाठी-डंडे से पीट कर सेवादार की हत्या कर रहे हैं और उन में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं दिख रहा है। सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में बढ़ते अपराध के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर से मिलने का समय भी मांगा है।
अरविंद केजरीवाल ने मंदिर के सेवादार की कुछ युवकों द्वारा लाठी-डंडे से पीटते हुए की एक वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर साझा कर कहा कि कालकाजी मंदिर के अंदर सेवादार की निर्मम हत्या करने से पहले इन बदमाशों के हाथ नहीं कांपे? ये कानून व्यवस्था की विफलता नहीं तो और क्या है? भाजपा के चारों इंजनों ने दिल्ली का ये हाल कर दिया है कि अब मंदिरों में भी ऐसी वारदातें हो रही हैं। क्या दिल्ली में कोई सुरक्षित है भी या नहीं?
उधर, आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने भी इस शर्मनाक वारदात को लेकर दिल्ली पुलिस को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि कालकाजी मंदिर में प्रसाद में चुन्नी नहीं देने पर मंदिर के सेवादार की पीट-पीटकर हत्या की गई। कल रात की घटना है। मंदिर के सेवादार की ऐसी निर्मम हत्या? हम लोग कैसे हिंदू बन गए हैं? दिल्ली के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। पुलिस बस राजनैतिक कामों में व्यस्त है। पुलिस बस शरीफ जनता को डराती धमकाती है । चोर गुण्डे गैंगस्टर पुलिस से बिल्कुल नहीं डरते। उन्हें लगता है कि पैसे से सब कुछ मैनेज हो जाएगा। हम पुलिस कमिश्नर से समय मांग रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी इस वारदात की वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर भाजपा को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि कालकाजी मंदिर में सेवादार योगेंद्र सिंह की निर्मम हत्या ने साफ़ कर दिया है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अपराधियों को न पुलिस का डर है, न कानून का। आज दिल्ली जंगलराज में बदल चुकी है, जहां अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और आम दिल्लीवासी की सुरक्षा भगवान भरोसे है। भाजपा की 4 इंजन की सरकार पूरी तरह से फैल हो चुकी है।