बीजद ने किया उपराष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार, सांसद सुभाशीष खुंटिया ने बताई वजह

बीजद ने किया उपराष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार, सांसद सुभाशीष खुंटिया ने बताई वजह

Share this post:

 

नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को संसद में मतदान प्रक्रिया जारी है। इस बीच बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चुनाव बहिष्कार का फैसला किया है। उन्होंने पार्टी के सांसदों से किसी के भी पक्ष में वोट करने से मना कर दिया है।

इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है।

बीजद का कोई भी सांसद मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने नहीं पहुंचा। पार्टी ने यह निर्णय भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक से दूरी बनाए रखने के लिए लिया है।

आईएएनएस से बात करते हुए बीजद के राज्यसभा सदस्य सुभाशीष खुंटिया ने बायकॉट की वजह बताई। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता नवीन पटनायक ने फैसला किया है कि वह उपराष्ट्रपति पद के लिए किसी के भी पक्ष में वोटिंग नहीं करेंगे। उन्होंने सभी सांसदों से विचार-विमर्श करने के बाद चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। इसलिए हमारे सभी सांसदों ने फैसला किया है कि वे वोटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे।

खुंटिया ने कहा कि हमारी रीजनल पार्टी है और हमारा उद्देश्य ओडिशा की जनता के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि हम अब न तो इंडिया गठबंधन में हैं और न ही एनडीए के गठबंधन में हैं। हम सिर्फ ओडिशा की भलाई के लिए काम करते हैं।

जब सुभाशीष खुंटिया से पूछा गया कि आपको क्या लगता है, विपक्ष का उम्मीदवार जीत पाएगा या फिर सीपी राधाकृष्णनन अगले उपराष्ट्रपति बनने जा रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में किसी भी पार्टी में सांसद पर किसी तरीके का व्हिप जारी नहीं होता है। इसलिए यह कहना मुश्किल है कि कौन सा सांसद किसके पक्ष में वोट करेगा।

बता दें कि राज्यसभा में बीजू जनता दल के सात सांसद निरंजन बिशी, सुलता देव, मुजीबुल्ला खान, सुभाशीष खुंटिया, मानस रंजन मंगराज, सस्मित पात्रा और देबाशीष सामंतराय हैं। लोकसभा में बीजेडी का कोई सांसद नहीं है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News