नई दिल्ली, 23 अगस्त (हि.ला.)। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने शनिवार को बवाना विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 31 अंतर्गत नांगल ठाकरान स्थित माजरा डबास एवं बुढ़नपुर माजरा के लिए नई पानी की पाइपलाइन बिछाने के कार्य का शुभारम्भ किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बवाना क्षेत्र के कई गांवों में पानी की लाइनें 35-40 साल पुरानी हो चुकी हैं, जिनकी वजह से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है। ये सभी जर्ज़र पाइपलाइनें बदली जाएंगी। जिन गांवों और जे जे कॉलोनियों में अब तक लाइनें नहीं बिछाई गई हैं, वहाँ भी अंतिम छोर तक पाइपलाइन पहुंचाकर हर घर को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश हैं कि दिल्ली के गांवों को निर्बाध बिजली और पानी की आपूर्ति मिले। गांवों और जे जे कॉलोनियों का विकास सरकार की प्राथमिकता हैं।
रविन्द्र इंद्राज ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुरानी पाइपलाइनों की जगह उच्च गुणवत्ता वाली डीआई (डक्टाइल आयरन) पाइपलाइन का नेटवर्क तैयार किया जाए और कार्य को तीन माह के भीतर पूरा किया जाए। साथ ही पाइपलाइन बिछाने के साथ निर्बाध जल आपूर्ति शुरू करने और खुदाई से प्रभावित सड़कों की मरम्मत का कार्य भी शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। इस परियोजना से गांवों की 2500 के करीब आबादी को इसका लाभ मिलेगा।
इसके बाद समाज कल्याण मंत्री ने मुंगेशपुर गांव में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नए ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस पहल से ग्रामीणों को ट्रिपिंग फ्री और बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी।