बरेली में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, दिल्ली में बनवाए थे फर्जी आधार और वोटर कार्ड

बरेली में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, दिल्ली में बनवाए थे फर्जी आधार और वोटर कार्ड

Share this post:

 

बरेली, 4 सितंबर (आईएएनएस)। बरेली में गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। अवैध रूप से भारत में रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस उसके जान पहचान के लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

उस पर फर्जी दस्तावेज के माध्यम से डॉक्टरी करने का आरोप है। पुलिस ने यह कार्रवाई अकबर नाम के व्यक्ति से मिली सूचना पर की। पुलिस ने छानबीन में खुलासा किया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजू उर्फ राज मंगल निवासी बांग्लादेश के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मूल रूप से बांग्लादेश का निवासी है। उसके माता-पिता व परिजन सभी बांग्लादेश में ही रहते हैं। वह वर्ष 2017 में वीजा लेकर भारत आया था, लेकिन 2018 में वीजा अवधि खत्म हो गई। आरोपी राजू ने बताया कि इसके बाद वह अवैध रूप से भारत में रहने लगा।

पूछताछ के दौरान उसने यह भी बताया कि उसने दिल्ली में फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पैन कार्ड बनवा लिया। इन फर्जी दस्तावेज के सहारे ही उसने भारत में अपनी बांग्लादेशी नागरिकता को छुपाकर रखा। उसके बाद में वह 2021 में बरेली आ गया और थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र स्थित मकान में किराए पर रहने लगा।

इतना ही नहीं, आरोपी ने एक दूसरे मकान में दुकान खोल ली और बिना किसी वैध प्रमाण पत्र के मरीजों का इलाज करने लगा। उसके पास भारत आने या यहां निवास करने का कोई वैध दस्तावेज नहीं है।

राजू ने स्वीकार किया है कि दिल्ली में रहकर उसने जो दस्तावेज बनवाए थे, वह एक गलती थी, जिसकी सफाई वह अब अपने वकील के माध्यम से न्यायालय में देगा। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

अब एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं और क्या इसमें कोई बड़ा नेटवर्क भी सक्रिय है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News