फरीदाबादः पुलिस ने किया ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में 'नशा के विरुद्ध जागरूकता' कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबादः पुलिस ने किया ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में 'नशा के विरुद्ध जागरूकता' कार्यक्रम का आयोजन

Share this post:

 

फरीदाबाद, 13 अगस्त (हि.ला.)। पुलिस आयुक्त सतेन्द्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में स्थानीय पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा "ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल" एसजीएम नगर में नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अभियान के तहत नशे के बचाव के बारे में बताया गया और बच्चों तथा नौजवानों को खेल के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक किया गया और साइबर फ्रॉड होने के बाद 1930 नंबर के बारे में बताया गया। इसके अलावा उन्हें यातायात के नियमों के बारे में अवगत कराया गया और पुलिस डायल 112 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

सत्र के समापन पर बच्चों तथा अभिभावकों को को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इसी के साथ "हर घर तिरंगा" के बारे में प्रेरित किया गया |

इस अभियान के तहत लगभग 1200 बच्चों एवं अभिभावकों को जागरूक किया गया। इसके पश्चात नशा मुक्ति टीम ने इलाका एनआईटी में डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य किया तथा नशे से पीड़ित व्यक्तियों को नशे से दूर रहने की सलाह दी।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News