पीएम मोदी पहुंचे बेगूसराय, औंटा-सिमरिया पुल जनता को किया समर्पित

पीएम मोदी पहुंचे बेगूसराय, औंटा-सिमरिया पुल जनता को किया समर्पित

Share this post:

 

‎बेगूसराय, 22 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने एक दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में बेगूसराय के सिमरिया पहुंचे और यहां औंटा-सिमरिया पुल को जनता को समर्पित किया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।

‎पुल उद्घाटन के बाद पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुल से ही उपस्थित जनता का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री मोदी का इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने गीत गाकर स्वागत किया।

पीएम मोदी ने गंगा नदी पर नवनिर्मित 6 लेन औंटा-सिमरिया पुल पर रोड शो करते हुए लोगों का अभिवादन किया। लोगों में पीएम मोदी के आगमन को लेकर खास उत्साह दिखा।‎ ‎इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।

‎गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया 6 लेन गंगा ब्रिज के शुरू हो जाने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन और सुगम हो जाएगा। यह पुल मोकामा के औंटा और बेगूसराय के सिमरिया को जोड़ता है। इसकी लंबाई 1.865 किलोमीटर है, जबकि पहुंच पथ को मिलाकर परियोजना की कुल लंबाई 8.150 किलोमीटर है। इस परियोजना पर लगभग 1871 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। ‎

‎बताया जाता है कि उत्तर बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और गोपालगंज जिलों के अलावा दक्षिण बिहार के औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद, पटना, नालंदा, रोहतास, जमुई, बांका और भागलपुर के लोगों के लिए भी इस पुल से पटना आना-जाना आसान हो जाएगा।

‎इससे पहले पीएम मोदी ने गयाजी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा नदी पर औंटा सिमरिया 6 लेन पुल का शिलान्यास करने का मौका उन्हें मिला था, आज इसका लोकार्पण का सौभाग्य भी उन्हें मिल रहा है। यह पुल सिर्फ सड़कों को ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ेगा। इससे लोगों के आवागमन में समय बचेगा और उन्हें सुविधा होगी। ‎

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News