पंजाब-हिमाचल में बाढ़ राहत के लिए एमवाई भारत की बड़ी पहल, 1000 से अधिक 'आपदा मित्र' होंगे तैनात

पंजाब-हिमाचल में बाढ़ राहत के लिए एमवाई भारत की बड़ी पहल, 1000 से अधिक 'आपदा मित्र' होंगे तैनात

Share this post:

 

नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित एमवाई भारत मुख्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बाढ़ प्रभावित पंजाब और हिमाचल प्रदेश में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) से प्रशिक्षित 1 हजार से अधिक 'एमवाई भारत आपदा मित्रों' को सक्रिय रूप से तैनात किया जाएगा।

डॉ. मांडविया ने कहा कि ये युवा स्वयंसेवक मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि दूर-दराज के गांवों तक भी आवश्यक सामग्री और सेवाएं पहुंचें, जो प्राकृतिक आपदा के कारण लगभग दुर्गम हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन युवाओं द्वारा दी जा रही मदद इस बात का प्रमाण है कि एमवाई भारत ने देश निर्माण के लिए युवाओं को बड़े पैमाने पर कैसे सक्रिय किया है। केंद्रीय मंत्री ने निर्देश दिया कि एमवाई भारत के स्वयंसेवक जिला युवा अधिकारियों के साथ मिलकर जिलाधिकारियों के साथ मिलकर काम करें, ताकि प्रभावित समुदायों को समय पर और प्रभावी राहत दी जा सके।

बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आपदा की घड़ी में युवा-शक्ति बनेगी जन-शक्ति! आज मेरा युवा भारत-एमवाई भारत हेडक्वार्टर में उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एनडीएमए द्वारा प्रशिक्षित 1000 से अधिक 'एमवाई भारत आपदा मित्र' पंजाब और हिमाचल प्रदेश के जल आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व सेवा कार्यों में जुटेंगे।"

उल्लेखनीय है कि 2023 में लॉन्च किया गया, मेरा युवा भारत (एमवाई भारत) एक अग्रणी देशव्यापी फिजिको-डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो स्वयंसेवा, अनुभवजन्य शिक्षा और नेतृत्व के अवसरों के माध्यम से युवाओं को जोड़ने, उन्हें सक्रिय करने और सशक्त बनाने के लिए बनाया गया है। 1.7 करोड़ से अधिक युवा इस प्लेटफॉर्म पर पहले से ही पंजीकृत हैं और सड़क सुरक्षा, मतदाता जागरूकता, पर्यावरण स्थिरता और देश निर्माण के अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में राष्ट्रीय अभियानों में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News