धारूहेड़ा, 19 अगस्त (हि.ला.)। नेशनल हाइवे 919 सोहना, पलवल रेवाड़ी व शहर के बाजारों में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण तथा अवैध कब्जे के कारण सड़कें सिकुड़ कर रह गई हैं। 90 से 110 फीट चौड़ाई वाली सड़क अब महज 40 फीट चौड़ी रह गई है।
भगत सिंह चौक से नगरपालिका कार्यालय तक दुकानदारों व खरीदारी करने वाले ग्राहकों की गाड़ियां सड़क पर खड़ी हो रहीं हैं l इसकी वजह से जहां अलवर, भिवाड़ी, सोहना पलवल जाने वाले यातायात को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं किसी आपात स्थिति में यहां पर एंबुलेंस फायर ब्रिगेड की गाड़ी तक नहीं पहुंच पाती। इससे शहर के बाशिंदों को भी परेशानी होती है। पिछले वर्ष दुकानों में शॉर्ट सर्किट से आग लगी तो फायर ब्रिगेड गाड़ी समय पर न पहुंच पाने के कारण नागरिकों व दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने की मांग उठाई थी। प्रशासन ने कार्रवाई की और दुकानदारों ने खुद अतिक्रमण हटाया लेकिन अब स्थिति पहले से भी ज्यादा बदतर हो गई है l
लोक संपर्क कष्ट निवारण समिति की ओर से एक सुनवाई के बाद मंत्री के आदेश पर शहर के सभी बाजारों से अतिक्रमण तथा अवैध कब्जा हटाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए थे। इस वाकया को कई माह बीत जाने के बाद भी शहर के एक दो स्थानों को छोड़कर अधिकतर बाजारों से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है। भगत सिंह चौक, सोहना रोड, दिल्ली रोड आदि जगहों पर अब भी दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जा और अतिक्रमण कर रास्ते को बाधित किया हुआ है। बाजार में अतिक्रमण का खूब बोलबाला है। दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण अवैध कब्जा कर सड़क को संकरी गली बना दिया है। दुकानदारों ने सड़क के दोनों ओर बने नाले पर भी क़ब्ज़ा कर लिया है l इन्ही अवैध कब्जों के चलते सोहना रोड व दिल्ली रोड के नालों की मंत्री विपुल गोयल, डीसी, डीएमसी के आदेश के बावजूद सफाई नहीं हुई l इस सड़क पर भी दिन में दुकानदार दुकान के आगे एक्स्ट्रा सामान आदि रखकर भीड़भाड़ वाला क्षेत्र बना देते हैं।
यहां की इन सड़कों से पहले जहां गाड़ियां आसानी से निकल जाती थीं, अब दिन में किसी भी हालत में नहीं निकल सकती। दिन में ग्राहकों की भीड़भाड़ के चलते जाम की स्थिति बन जाती है। फिरनी पर जनरल स्टोर, कपड़े, बुटीक और मेडिकल आदि दुकानें हैं। रात को दुकानों के बाहर रखे सामान को अंदर रख दिया जाता है। उस समय तो गली चौड़ी हो जाती है और गाड़ियां निकल जाती हैं लेकिन दिन में तो वहां से गुजरना संभव नहीं होता।
स्थानीय निवासी अशोक का कहना है कि बाजारों में आने जाने वालों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए खुद दुकानदारों को पहल करनी चाहिए और सड़कों से अतिक्रमण हटाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो प्रशासन को चाहिए कि वह सभी बाजारों की सड़कों से अतिक्रमण हटाए।
जेपी यादव का कहना है कि शहर के बाजारों में अतिक्रमण की वजह से काफी भीड़ रहती है। इससे शहरवासियों को परेशानी होती है। नगर पालिका प्रशासन को अतिक्रमण हटाकर लोगों को सहूलियत देनी चाहिए।
इस पूरे मामले में नपा चेयरमैन कवर सिंह का रुख काफी सकारात्मक है। उनका कहना है कि नगरपालिका समय समय पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करती रहती है l दुकानदारों को चहिए कि नाले के ऊपर किया कब्जा तुरन्त हटा लें। सड़क की जमीन पर समान व गाड़ियों को खड़ा न होंने दे l कस्बे में दो पार्किंग शहर के बीच में हैं, अपना वाहन पार्किंग में खड़ा करें l