दुमका में बुजुर्ग दंपति हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दामाद गिरफ्तार

दुमका में बुजुर्ग दंपति हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दामाद गिरफ्तार

Share this post:

 

दुमका, 24 अगस्त (आईएएनएस)। दुमका जिले के चोरकट्टा गांव में 20 अगस्त की रात बुजुर्ग दंपति की नृशंस हत्या के मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। दोनों की हत्या दामाद ने ही की थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि नवगोपाल साहा और उनकी पत्नी विभु साहा की घर में हत्या कर दी गई थी। घटना की रात दंपति घर पर अकेले थे। परिवार के अन्य सदस्य मनसा पूजा में शामिल होने बाहर गए थे। उन्होंने वापस लौटने पर दोनों के खून से लथपथ शव फर्श पर पड़े देखे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र अजय साहा के बयान पर दुमका के मुफस्सिल थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एसडीपीओ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और परिस्थितिजन्य प्रमाणों के आधार पर मृतक दंपति के छोटे दामाद सुबल साहा उर्फ भुलू साहा को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के मारग्राम थाना क्षेत्र के दिगुली मालपाड़ा का निवासी है। पुलिस के अनुसार उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खून से सनी टी-शर्ट, उसका स्मार्टफोन, मृतक नवगोपाल साहा का मोबाइल, मृतका विभु साहा की सोने की चेन, एक अंगूठी और अन्य जेवरात बरामद किए।

इस मामले के उद्भेदन में एसडीपीओ विजय कुमार महतो के साथ मुफस्सिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लकड़ा, जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार, एसआई रौशन कुमार, निरंजन कुमार, रोहित साव, अनुपमा रश्मि सोरेंग, एएसआई बबन प्रसाद सिंह और सिपाही अमित कुमार की भूमिका रही।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News