नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.ला.)। दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही बरसात ने मौसम को सुहाना बना दिया है। लगातार हो रही बरसात से जहां तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी काफी सुधार देखने को मिला है। हालांकि दक्षिण दिल्ली में बारिश के दौरान एक पेड़ गिरने से बाइक सवार एक व्यक्ति और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। इसके कारण कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफ़िक जाम की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 9:50 बजे, दिल्ली के कालकाजी में एक पुराना नीम का पेड़ उखड़कर एक बाइक सवार और उसके आस-पास के वाहनों पर गिर गया। कुछ सेकंड रुकने के बाद, पेड़ के नीचे आई कारों में से एक घटनास्थल से निकल गई। हालाँकि, बाइक वहीं फंसी रही। लोग बाइक सवारों को बचाने के लिए दौड़े।
पीसीआर कॉल पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और बचाव अभियान शुरू किया। दोनों पीड़ितों को बाहर निकाला गया और कैट्स एम्बुलेंस के ज़रिए अस्पताल पहुंचाया गया। पिता सुधीर कुमार (50) और बेटी प्रिया (22) दोनों का एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। दोनों पेड़ के नीचे फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके अलावा, गिरे हुए पेड़ के कारण आस-पास खड़ी एक आई-10 कार को भी नुकसान पहुंचा। पेड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर सड़क से हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली गई है। अग्निशमन विभाग भी मौके पर है और इलाके को साफ़ करने और यातायात बहाल करने की कोशिश कर रहा है।
दिल्ली में सुबह भारी बारिश हुई, जिसके बाद भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया और आने वाले घंटों में और बारिश की चेतावनी दी।
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव और यातायात धीमा होने की सूचना मिली, जिससे सुबह के व्यस्त समय में यात्रियों को असुविधा हुई।
लाजपत नगर, रोहतक रोड, आनंद पर्वत, जहाँगीरपुरी में जीटीके डिपो, आदर्श नगर, रिंग रोड के पास पुराना जीटी रोड, मथुरा रोड पर आश्रम से मूलचंद की ओर जाने वाला रास्ता और धौला कुआँ-गुरुग्राम रोड जलमग्न हो गए।
दिल्ली यातायात पुलिस ने भी कई अलर्ट जारी किए हैं, जिनमें मूलचंद अंडरपास, एम्स फ्लाईओवर और साउथ एक्सटेंशन लूप सहित कई स्थानों पर यातायात जाम की चेतावनी दी गई है और यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने का सुझाव दिया गया है।
दिल्ली हवाई अड्डे ने भी एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों से जलभराव और यातायात के मद्देनजर देरी से बचने के लिए मेट्रो का उपयोग करने पर विचार करने का आग्रह किया गया है।
इसमें कहा गया है, "भारी बारिश और उसके बाद दिल्ली हवाई अड्डे के पास जलभराव के कारण, यात्रियों को देरी से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो जैसे वैकल्पिक परिवहन पर विचार करने की सलाह दी जाती है।"
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एनसीआर में इस पूरे हफ्ते लगातार बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि 14 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक आसमान ज्यादातर बादलों से घिरा रहेगा और कई इलाकों में हल्की से लेकर तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
14 अगस्त को सुबह के समय भारी बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इस दिन अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि ह्यूमिडिटी 100 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। 15 और 16 अगस्त को भी एक या दो बार तेज बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इन दोनों दिनों में अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
17 अगस्त को मौसम विभाग ने हल्की बारिश या बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है, वहीं 18 अगस्त को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दिन आर्द्रता में थोड़ी कमी आ सकती है, लेकिन अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आसपास ही रहेगा। 19 और 20 अगस्त को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है।
लगातार हो रही बारिश का असर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पर भी दिख रहा है। प्रदूषण के स्तर में उल्लेखनीय गिरावट आई है और एनसीआर के कई हिस्सों में हवा ‘अच्छी’ श्रेणी में दर्ज की जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश के कारण वायुमंडल में मौजूद धूल और प्रदूषक तत्व धुल गए हैं, जिससे लोगों को ताजी और स्वच्छ हवा मिल रही है।