दिल्ली सचिवालय में छठ महापर्व की तैयारियों पर महत्वपूर्ण बैठक

दिल्ली सचिवालय में छठ महापर्व की तैयारियों पर महत्वपूर्ण बैठक

Share this post:
  • ऐतिहासिक भव्यता के साथ आयोजित होगा दिल्ली में इस वर्ष छठ महापर्व: कपिल मिश्रा
  • श्रद्धालुओं के लिए नवरात्रों से पहले तैयार होंगे सभी घाट, विभागों को समन्वय कर छठ पर्व की तैयारियां समय से पूर्व करने के निर्देश

नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.ला.)। दिल्ली सचिवालय में आज छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में राजधानी के विभिन्न हिस्सों से आईं 20 से अधिक छठ समितियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य था छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना और आयोजन को और अधिक सुव्यवस्थित बनाना।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस बार दिल्ली में छठ महापर्व का भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस आयोजन को सफल और भव्य बनाने के लिए पूरा सहयोग प्रदान करेगी। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बिजली, पानी और स्वच्छता की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मंत्री ने सभी सम्बंधित विभागों को छठ पर्व की भव्य तैयारियां समय से पूर्व पूरी करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में उपस्थित छठ समितियों के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इनमें अधिक से अधिक शिविर लगाने की व्यवस्था, श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त पानी के टैंकर भेजना, घाटों की सफाई एवं प्रयाप्त संख्या में शौचालय तथा महिलाओं के लिए सुरक्षित चेंजिंग रूम की व्यवस्था करना, घाटों को समय से पहले तैयार करना शामिल रहा।

बैठक के अंत में कपिल मिश्रा ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि दिल्ली सरकार सभी आवश्यक सुझावों पर गंभीरता से विचार करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली में छठ महापर्व श्रद्धा, गरिमा और भव्यता के साथ मनाया जाए और प्रत्येक श्रद्धालु को सुगमता और सुविधा का अनुभव हो। मिश्रा ने सभी घाटों को नवरात्रों से पूर्व तैयार करने का आश्वासन दिया ।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News