नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.ला.)। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज सुबह अपने निवास कार्यालय में जन सुनवाई कर रहीं दिल्ली की मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है और कहा है कि जिस तरह हमलावर की एक दो दिन पहले से मुख्य मंत्री के सरकारी एवं निजी आवास की रेकी करने की सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आई है उससे यह एक सोची समझी साजिश हो सकती है।
सचदेवा ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है और हमारी मुख्य मंत्री या पार्टी ऐसे हमले से भयभीत नहीं होने वाले। भाजपा के नेता अपना सार्वजनिक जनसंवाद पहले से अधिक सघनता से जारी रखेंगे।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमले का सही कारण तो पुलिस जांच पूर्ण होने पर ही सामने आयेगा पर प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार यह हमलावर पूर्व में भी दो बार आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रह चुका है जो हमे यह शक करने का कारण देता है कि यह कोई सुनियोजित साजिश भी हो सकती है।
सचदेवा ने कहा कि मुख्य मंत्री पर हमले के बाद दिल्ली आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने जिस तरह की विडियो पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली, वह निंदनीय है और कहीं ना कहीं हमलावर को नैतिक समर्थन देने के समान है। पूर्व मे हमने देखा है कि कई इस तरह की घटनाएं करने वाले आम आदमी पार्टी से जुड़े निकले हैं।