दिल्ली पुलिस को मिला नया कमिश्नर, एसबीके सिंह की जगह लेंगे सतीश गोलचा

दिल्ली पुलिस को मिला नया कमिश्नर, एसबीके सिंह की जगह लेंगे सतीश गोलचा

Share this post:

 

नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को बदल दिया है। एसबीके सिंह की जगह सतीश गोलचा को दिल्ली पुलिस का कमिश्नर बनाया गया है। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर कहा, "आईपीएस सतीश गोलचा को दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। वर्तमान में दिल्ली जेल के महानिदेशक के रूप में कार्यरत गोलचा इस पद को कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से अगले आदेश तक संभालेंगे।"

गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, यह नियुक्ति सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ की गई है। आदेश की प्रति दिल्ली के मुख्य सचिव, दिल्ली पुलिस आयुक्त, उपराज्यपाल के प्रधान सचिव सहित संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है।

एसबीके सिंह को पद से हटाने का कारण पता नहीं चल पाया है।

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को हाल ही में दिल्ली पुलिस कमिश्नर का एडिशनल चार्ज दिया गया था। एसबीके सिंह ने 1 अगस्त, 2025 से दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला था, लेकिन 21 दिन के अंदर ही उनको पद से हटा दिया गया।

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को ऐसे समय में बदला गया है, जब एक दिन पहले ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर 'जन सुनवाई' के दौरान हमला किया गया था।

हालांकि, उन्होंने खुद पर हुए हमले के बाद बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर हुआ हमला केवल मेरे ऊपर नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के लिए हमारे संकल्प पर किया गया एक कायराना प्रयास है। स्वाभाविक है कि इस हमले के बाद मैं सदमे में थी, लेकिन अब बेहतर महसूस कर रही हूं।"

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News