नई दिल्ली, 15 अगस्त (हि.ला.)। राजधानी के निजामुद्दीन इलाके में शुक्रवार को शाम करीब चार बजे हुमायूं के मकबरा परिसर में स्थित दरगाह शरीफ पत्ते शाह के एक कमरे की छत गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 6-7 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है।
पुलिस के अनुसार मौका ए वारदात पर बचाव एवं राहत कार्य जारी है।