दिल्ली की विविध सांस्कृतिक धरोहर ही इसकी सबसे बड़ी ताकतः सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली की विविध सांस्कृतिक धरोहर ही इसकी सबसे बड़ी ताकतः सीएम रेखा गुप्ता

Share this post:
  • मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने चालिहा साहिब महोत्सव की भव्य शोभा यात्राओं में दी सहभागिता 

 

नई दिल्ली, 25 अगस्त (हि.ला.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज राजधानी में आयोजित चालिहा साहिब महोत्सव की भव्य शोभा यात्राओं में शामिल हुईं। पहली शोभायात्रा का शुभारंभ श्री झूलेलाल मंदिर, सिंधी पंचायत, शालीमार बाग से हुआ। यह यात्रा सिंधी समाज की आस्था और संस्कृति का अद्भुत प्रतीक बनी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने यात्रा में शामिल होकर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया और कहा कि यह महोत्सव भाईचारे, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को सशक्त बनाने का प्रतीक है। उन्होंने सिंधी समाज की दिल्ली के सामाजिक व आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री लायंस स्कूल, जी-ब्लॉक, अशोक विहार, फेज़-1 से प्रारंभ होकर श्री झूलेलाल मंदिर, अशोक विहार तक आयोजित दूसरी शोभा यात्रा में भी सम्मिलित हुईं। यहां भी समाज के हजारों लोग पारंपरिक वेशभूषा और भक्ति संगीत के साथ शामिल हुए।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली की विविध सांस्कृतिक धरोहर ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। सिंधी समाज द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाने वाला चालिहा साहिब महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का उत्सव है, बल्कि यह समाज को एकजुट करने और भावी पीढ़ियों तक अपनी परंपराओं को पहुंचाने का माध्यम भी है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी में सभी समुदायों की परंपराओं और त्योहारों को सम्मान व सहयोग देती रहेगी ताकि दिल्ली की गंगा-जमुनी तहज़ीब को और मजबूती मिले।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पूरे हृदय से दिल्ली सरकार की ओर से आप सभी का अभिनंदन करती हूं। सिंधी समाज को बाबा झूलेलाल की इस भव्य शोभायात्रा के लिए मैं ढेरों शुभकामनाएं और बधाई देती हूं। हर वर्ष इसी भव्यता के साथ बाबा की सवारी नगर भ्रमण करती है और जन-जन इसका स्वागत करता है। इस चैलिहा महोत्सव पर मेरी यही प्रार्थना है कि बाबा झूलेलाल की कृपा हम सब पर, पूरे दिल्ली, पूरे देश और विश्व पर बनी रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा का विशेष आशीर्वाद मुझे और आप सबको सदैव मिलता रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बाबा का आशीर्वाद यूं ही हम सब पर बना रहे।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News