दिल्ली की मुख्यमंत्री ने हमले को बताया कायराना प्रयास, कहा- अब मैं बेहतर महसूस कर रही हूं

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने हमले को बताया कायराना प्रयास, कहा- अब मैं बेहतर महसूस कर रही हूं

Share this post:

नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.ला.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर आज सुबह जनसुनवाई के दौरान जो हमला हुआ था, उस सम्बन्ध में उनकी पहली प्रतिक्रिया आई है। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने इस हमले को जनता के भलाई के उनके संकल्प पर किया गया कायराना प्रयास बताते हुए कहा है कि ऐसे हमले उनके संकल्प को तोड़ नहीं सकते हैं। उन्होंने अपने शुभेच्छुओं का आभार भी जताया है। 

मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, "आज सुबह जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर हुआ हमला केवल मेरे ऊपर नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के हमारे संकल्प पर किया गया एक कायराना प्रयास है। स्वाभाविक है कि इस हमले के बाद मैं सदमे में थी, परन्तु अब बेहतर महसूस कर रही हूँ।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करती हूँ कि कृपया मुझसे मिलने के लिए परेशान न हों। मैं बहुत जल्द ही आपके बीच काम करती हुई दिखाई दूँगी। ऐसे हमले मेरे हौसले और जनता की सेवा के संकल्प को कभी तोड़ नहीं सकते। अब मैं पहले से कहीं अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ आपके बीच रहूँगी। जनसुनवाई और जनता की समस्याओं का समाधान पहले की तरह ही गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगा। आपका विश्वास और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त है। आपके अपार स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ।"

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News