नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.ला.)। दक्षिणी दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में एक घर से तीन शव मिले हैं। इनमें भूतल पर दो पुरुषों के शव खून से लथपथ हालत में मिले हैं और प्रथम तल पर एक महिला का शव मिला है। घटना की जानकारी पुलिस को तब हुई जब पास पड़ोस के लोगों को इन शवों से दुर्गन्ध आई तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
मृतकों की पहचान प्रेम सिंह (50) रजनी (45) और रितिक (24) के रूप में हुई है।। एफएसएल और क्राइम टीम ने मौके का मुआयना किया और क्राइम सीन की जांच करके साक्ष्य जुटाए।
शुरुआती जांच में पता चला है कि घर का दूसरा बेटा सिद्धार्थ (22) है, जो हत्याकांड के बाद से घर से गायब है। बताया गया है कि सिद्धार्थ का साइकेट्रिक ट्रीटमेंट चल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार सिद्धार्थ की तलाश की जा रही है। घर से किसी तरह की लूटपाट की बात सामने नहीं आई है। इस हत्याकांड में शक की सुई सिद्धार्थ पर टिकी हुई है।
फिलहाल इलाके में तीन लोगों की हत्या की इस वारदात को लेकर हड़कम्प मचा हुआ है।