तेजस्वी का भाजपा पर हमला, 'बिहार वोट चोरी नहीं होने देगा, जनता ही असली मालिक'

तेजस्वी का भाजपा पर हमला, 'बिहार वोट चोरी नहीं होने देगा, जनता ही असली मालिक'

Share this post:

 

मुजफ्फरपुर, 27 अगस्त (आईएएनएस)। राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र की जननी से लोकतंत्र को समाप्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग हमेशा देश को दिशा दिखाते रहे हैं और इस बार भी भाजपा के "वोट चोरी" के प्रयास सफल नहीं होंगे।

तेजस्वी यादव ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि विपरीत मौसम के बावजूद बूढ़े, बच्चे, नौजवान और महिलाएं बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर रहे हैं। यह बताता है कि बिहार के लोग सामाजिक और राजनीतिक रूप से सबसे जागरूक हैं और संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों को किसी भी कीमत पर छिनने नहीं देंगे।

उन्होंने दावा किया कि देश भर के विपक्षी नेताओं का उन्हें सहयोग और समर्थन मिल रहा है। आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत अन्य बड़े नेता भी इस अभियान में शामिल होंगे।

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है और वोटों की चोरी हो रही है। उन्होंने कहा, "आज बिहार है, फिर बंगाल, कर्नाटक और यूपी होंगे। लेकिन विपक्ष हरकतों पर नजर रखे हुए है।"

मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर किसी भ्रम से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि सही समय पर सब स्पष्ट हो जाएगा। तेजस्वी ने कहा, "जनता ही मालिक है और बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि किसी भी हालत में सरकार बदलेगी। मुख्यमंत्री कौन होगा, यह जनता तय करेगी।"

बता दें कि तेजस्वी यादव इन दिनों राहुल गांधी के साथ वोटर अधिकार यात्रा पर निकले हैं। इस यात्रा के 11वें दिन उन्होंने दरभंगा से इसकी शुरुआत की और इसी क्रम में मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर जमकर निशाना साधा। इस यात्रा में कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए हैं।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News