घुसपैठिए देश में कैसे घुसे, इसका जबाव दें गृह मंत्री : तारिक अनवर

घुसपैठिए देश में कैसे घुसे, इसका जबाव दें गृह मंत्री : तारिक अनवर

Share this post:

 

नई दिल्‍ली, 30 अगस्‍त (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्‍होंने 'वोटर अधिकार यात्रा' को 'घुसपैठिए बचाओ यात्रा' कहा है। तारिक अनवर ने कहा कि गृह मंत्री को जवाब देना होगा कि घुसपैठिए देश में कैसे घुसे।

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को इसका जवाब देना होगा कि घुसपैठिए देश के अंदर कैसे आ गए। उनके गृह मंत्री रहते हुए सीमा पार कर बिहार में घुसपैठिए कैसे आए। हर चुनाव के दौरान ही घुसपैठिए याद आते हैं। चुनाव खत्‍म होते ही मुद्दा समाप्‍त हो जाएगा। इन्‍होंने अपने शासनकाल के दौरान ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसको लेकर जनता की अदालत में जाएं और वोट मांगें। इसी कारण यह घबराहट वाला बयान है। भाजपा लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है।

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के गृह मंत्री पर दिए गए विवादित बयान को लेकर उन्‍होंने कहा कि मोइत्रा ने ऐसा नहीं बोला। उन्‍होंने कहा है कि अगर घुसपैठिया बिहार में आए हैं तो इसके लिए गृह मंत्री स्‍वयं जिम्‍मेदार हैं। इसलिए उनको कटघरे में खड़ा करना चाहिए।

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि हमारा राजद के साथ गठबंधन है। तेजस्‍वी यादव उसके नेता हैं। वह यात्रा के साथ चल रहे हैं। इस यात्रा की शुरुआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की है। इस 'वोटर अधिकार यात्रा' में पूरा इंडिया गठबंधन शामिल है। राहुल गांधी राष्ट्रीय नेता हैं और राष्ट्रीय स्‍तर पर उनकी छवि है। वहीं, तेजस्‍वी यादव बिहार राज्‍य के अंदर काम कर रहे हैं।

पंजाब के तीन मंत्रियों के बाढ़ निरीक्षण के दौरान स्वीडन और गोवा की अपनी यात्राओं की चर्चा पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि मेरी राय में, यह उचित नहीं है। उनके दौरे का उद्देश्य यह आकलन करना होना चाहिए था कि राहत सामग्री लोगों तक कैसे पहुंच रही है, क्या कमियां हैं और क्या सुधार किए जा सकते हैं। वे वहां घूमने या मनोरंजन के लिए नहीं गए थे। जब आप बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हैं, तो आपका ध्यान उसी दिशा में होना चाहिए।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News