गुजरात : बीएसएफ ने फहराया झंडा, देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत दिखे सभी लोग

गुजरात : बीएसएफ ने फहराया झंडा, देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत दिखे सभी लोग

Share this post:

 

बनासकांठा, 15 अगस्त (आईएएनएस)। गुजरात के बनासकांठा में शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। इस खास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यभर से लोग आए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ध्वज वंदन किया और सलामी दी।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के आईजी अभिषेक पाठक ने पत्रकारों से बातचीत में देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से सभी वर्गों से देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में अपनी तरफ से योगदान देने का आह्वान किया। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम जिस किसी भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उस क्षेत्र में हम देश को विकसित बनाने की दिशा में अपनी तरफ से पूरा योगदान देंगे।

उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए इस लिहाज से भी खास हो जाता है, क्योंकि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह पहला स्वतंत्रता दिवस है। पाकिस्तान से युद्ध के दौरान हमारे जवानों ने अपने शौर्य का बखूबी परिचय दिया। हमारी सेना ने दुश्मनों के नापाक इरादों को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया। हमारी सेना ने दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देकर यह साबित किया है कि अगर किसी ने भी हमारी तरफ बुरी नजर उठाकर देखी, तो उसकी खैर नहीं होगी।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के आईजी ने कहा कि बीएसएफ के वीर सीमा प्रहरियों को दो वीर चक्र और 16 वीरता चक्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। ऐसा उनके ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में योगदान को देखते हुए किया गया। यह पल हम सभी के लिए गर्व का विषय है। हम आज के दिन देश के लोगों को आश्वस्त करना चाहेंगे कि बीएसएफ के जवान देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने के लिए तैयार हैं।

इसके अलावा, इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले कई लोगों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम में शामिल हुए एक युवा ने बताया कि मैं अपने बाइकिंग ग्रुप के साथ आया हूं। मुझे यहां पर आकर गर्व की अनुभूति हो रही है। मैं यहां पर आने के बाद देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो चुका हूं। पहले यहां पर केवल खास लोगों को ही यहां आने का मौका मिल पाता था, लेकिन अब यहां पर आम लोगों को भी आने का मौका मिल पा रहा है, जिससे हम सभी बहुत खुश हैं।

इस कार्यक्रम में शामिल हुए एक अन्य शख्स ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि हमें यहां पर आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां पर आए सभी लोग देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत नजर आ रहे हैं। हमें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। हम बहुत खुश हैं।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News