गाजियाबाद : ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत, हिस्ट्रीशीटर चालक गिरफ्तार

गाजियाबाद : ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत, हिस्ट्रीशीटर चालक गिरफ्तार

Share this post:

 

गाजियाबाद, 24 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में ट्रैफिक पुलिसकर्मी विपिन कुमार की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब विपिन ड्यूटी पर तैनात थे और एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि विपिन कई फीट हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे।

घायल अवस्था में साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत मणिपाल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई, लेकिन शनिवार को देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हादसे की भयावह तस्वीर साफ दिखाई दे रही है।

सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मी को टक्कर मारी। टक्कर लगते ही पुलिसकर्मी कई फीट ऊपर हवा में उछल गया। सीसीटीवी फुटेज पर तारीख 22 अगस्त और समय शाम 6:18 बजे का दिख रहा है। हादसे के बाद पुलिस के अन्य साथी पुलिसकर्मी के पास दौड़ते हुए दिखाई देते हैं।

पुलिस जांच में पता चला है कि अर्टिगा कार चलाने वाला आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ बापूधाम थाने में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपी वाहन चालक और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया। कार भी बरामद कर ली गई है।

एडीसीपी ट्रैफिक ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक अर्टिगा कार ने पुलिसकर्मी विपिन कुमार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन शनिवार रात इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस मामले में हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया है। कार को बरामद कर लिया गया है और वाहन चालक व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में पता चला कि वाहन चालक हिस्ट्रीशीटर है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News