गया जी में पीएम मोदी ने डेमोग्राफी मिशन को जल्द शुरू करने की कही बात
गया जी में पीएम मोदी ने डेमोग्राफी मिशन को जल्द शुरू करने की कही बात
Share this post:
गया जी, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को चाबियां सौंपी, इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने लाल किले से एक और खतरे की बात कही है और यह खतरा बिहार पर भी है। देश में घुसपैठियों की बढ़ती संख्या गंभीर चिंता का विषय है। बिहार के सीमावर्ती जिलों में जनसांख्यिकी तेजी से बदल रही है। इसलिए, एनडीए सरकार ने फैसला किया है कि देश का भविष्य घुसपैठियों द्वारा निर्धारित नहीं किया जाएगा और वे बिहार के युवाओं से रोजगार के अवसर नहीं छीनेंगे। जिन सुविधाओं पर भारतीय लोगों का अधिकार है उस पर घुसपैठियों को डाका नहीं डालने देंगे।