क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी, तीन गिरफ्तार

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी, तीन गिरफ्तार

Share this post:

फरीदाबाद, 23 अगस्त (हि.ला.)। हरियाणा पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार फरीदाबाद सेक्टर 27 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास 18 अगस्त को एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपने आप को आईडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताया और अपनी बैंक आई.डी व्हाट्सएप पर भेजी। फिर उसने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए एक लिंक भेजा और लिंक ओपन करके क्रेडिट कार्ड नम्बर व सीवीवी नम्बर भरने के लिए कहा। डिटेल भरने के उपरांत उसके क्रेडिट कार्ड से 20 हजार 590 रुपये कट गये। इस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए मोहित गिरी (24) निवासी द्वारका सेक्टर-23 दिल्ली, सौरव (25) निवासी मोहन गार्डन, नई दिल्ली और सूरज सिंह (25) निवासी द्वारका सेक्टर 23 दिल्ली को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी बैंक कर्मचारी बनकर लोगों के पास कॉल करते थे तथा उन्हें क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने व प्वाईंट्स रिडीम करने के नाम पर ठगते थे। तीनों आरोपी दोस्त है तथा 2022 में दिल्ली में किसी कॉल सैंटर में कॉलर का काम करते थे, जहां इनकी आपस में दोस्ती हो गई थी। सौरव और सूरज ग्रेजुएट हैं जबकि मोहित 12वीं पास है।

इन सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News