कानपुर : पनकी-मैथा रेलखंड के बीच मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, परिचालन बाधित 

कानपुर : पनकी-मैथा रेलखंड के बीच मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, परिचालन बाधित 

Share this post:

 

कानपुर, 24 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रेल यातायात उस समय ठप हो गया, जब पनकी और मैथा रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी (गाड़ी संख्या एससी-1) पटरी से उतर गई। हादसा रविवार दोपहर करीब 3:14 बजे हुआ, जिसकी सूचना मंडल नियंत्रण कक्ष टूंडला से मिली। 

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए पनकी धाम रेलवे पुलिस चौकी, एएससी/सीएनबी, आईपीएफ फफूद और जीआरपी कंट्रोल आगरा को तत्काल सूचना दी गई। पनकी धाम पोस्ट पर तैनात एसआई राकेश कुमार मीणा को भी जानकारी दी गई और वह पूरी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

 

दुर्घटना किलोमीटर संख्या 10 44/17 के पास हुई, जो कि पनकी और मैथा स्टेशनों के बीच का रेलखंड है। इस हादसे के चलते अप और डाउन दोनों लाइनें पूरी तरह से बाधित हो गईं, जिससे इस रूट पर चलने वाली कई गाड़ियों के समय पर असर पड़ने की संभावना है।

 

गाड़ी संख्या एससी-1 एक मालगाड़ी थी, जो सामान्य तौर पर भारी माल के परिवहन के लिए उपयोग की जाती है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

 

रेलवे और जीआरपी अधिकारियों ने तुरंत स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। जीआरपी कंट्रोल आगरा, एएससी कानपुर और आईपीएफ फफूद से संपर्क स्थापित कर लिया गया है। साथ ही, मौके पर पहुंची टीमें क्षतिग्रस्त ट्रैक का निरीक्षण कर रही हैं और बहाली कार्य की योजना बनाई जा रही है।

 

इस घटना के कारण अप और डाउन दोनों रेल मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुके हैं। इससे न केवल मालगाड़ियों, बल्कि पैसेंजर ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। रेलवे विभाग ने तकनीकी टीमों को तुरंत ट्रैक की मरम्मत और यातायात बहाली में लगा दिया है।

 

 

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News