ओडिशा : पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

ओडिशा : पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

Share this post:

 

भुवनेश्वर, 17 अगस्त (आईएएनएस)। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख नवीन पटनायक को रविवार शाम भुवनेश्वर के एसयूएम अल्टीमेट मेडिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्हें डिहाइड्रेशन और थकान महसूस होने के कारण शाम 5:15 बजे अस्पताल ले जाया गया।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, "मुझे विपक्ष के नेता नवीन पटनायक की अस्वस्थता के बारे में पता चला। मैं भगवान जगन्नाथ से उनके शीघ्र स्वस्थ होने और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।"

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और वे इलाज पर अच्छी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है।

बताया गया कि नवीन पटनायक को अचानक बेचैनी महसूस हुई, जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम उनके सरकारी आवास 'नवीन निवास' पहुंची।

प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई। एक वरिष्ठ बीजद नेता ने कहा कि अस्पताल द्वारा जल्द ही विस्तृत स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया जाएगा। पार्टी और उनके समर्थक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

इससे पहले 78 वर्षीय पटनायक ने जून के महीने में मुंबई के एक अस्पताल में स्पाइनल सर्जरी करवाई थी।

उन्हें सर्वाइकल आर्थराइटिस की समस्या थी, जिसके लिए उन्होंने 22 जून को सर्जरी करवाई थी। सर्जरी के बाद 7 जुलाई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी और 12 जुलाई को वे भुवनेश्वर लौटे थे।

नवीन पटनायक के इलाज के दौरान बीजद के प्रदेश स्तर के कामकाज को संभालने के लिए एक 15 सदस्यीय समिति बनाई गई थी, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्रा ने की थी।

यह समिति पटनायक की अनुपस्थिति में संगठन के सभी जरूरी कार्य देख रही थी।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News