उपराष्ट्रपति चुनाव : सीपी राधाकृष्णन ने किया जीत का दावा, कहा- हम सब एकजुट हैं

उपराष्ट्रपति चुनाव : सीपी राधाकृष्णन ने किया जीत का दावा, कहा- हम सब एकजुट हैं

Share this post:

 

नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग से पहले लोधी कॉलोनी स्थित श्री राम मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि हम सब एकजुट हैं।

एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, "यह भारतीय राष्ट्रवाद की बड़ी जीत होने वाली है। हम सब एक हैं और एक रहेंगे। हम चाहते हैं कि 'विकसित भारत' बने। यह जीत उस दिशा में ले जाएगी।"

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "राधाकृष्णन की जीत निश्चित है और इस चुनाव में कांग्रेस और उनके सहयोगियों को हार का सामना करना पड़ेगा।"

भाजपा सांसद पीपी चौधरी ने कहा, "'इंडिया गठबंधन' के भीतर कुछ समूह चाहते हैं कि सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हों और हमें वर्तमान से अधिक वोट मिलेंगे।"

उपराष्ट्रपति चुनाव पर भाजपा सांसद काली चरण सिंह ने कहा, "एनडीए उम्मीदवार की जीत तय है और मुझे पूरी उम्मीद है कि वे बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे।"

भाजपा सांसद कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने राधाकृष्णन को राष्ट्रवादी विकल्प बताते हुए समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा, "क्या आप उन लोगों के लिए वोट देना चाहते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय ताकतों का समर्थन करते हैं या फिर राष्ट्रवादी ताकतों का?"

भाजपा के राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने कहा, "सीपी राधाकृष्णन की जीत भारतीय एकता और राष्ट्रवाद की प्रतीक होगी। पीएम मोदी जो भी निर्णय करते हैं, वो विश्वव्यापी होता है।"

भाजपा सांसद प्रदीप पुरोहित ने राधाकृष्णन की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, "हमें 100 फीसदी उम्मीद है कि एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत होगी। हमारे पास बहुमत है और मुझे लगता है कि हमारे प्रत्याशी को उम्मीद से ज्यादा वोट मिलेंगे।"

जदयू सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा, "हमारे उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेंगे। हमारी जीत निश्चित है।"

भाजपा सांसद अनिल बोंदे ने कहा, "सीपी राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उम्मीदवार हैं और वे भारी बहुमत से जीतेंगे। 'इंडिया गठबंधन' के सदस्य भी अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर एनडीए उम्मीदवार को वोट देंगे।"

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार ने कहा, "आज का दिन देश के राजनीतिक इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे उम्मीद है कि इस चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत होगी। वे पिछले कई सालों से जनहित में काम कर रहे हैं और वर्तमान में राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने कई पदों पर रहते हुए देश और समाज के लिए काम किया है। मुझे गर्व है कि सीपी राधाकृष्णन जैसे नेता देश को उपराष्ट्रपति के रूप में मिलने जा रहे हैं।"

उपराष्ट्रपति चुनाव पर जदयू सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा, "यह सर्वविदित है कि एनडीए के पास बहुमत है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत होगी।"

भाजपा सांसद बलभद्र माझी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के अनुभव को देखते हुए 'इंडी गठबंधन' के सदस्य भी उन्हें वोट देंगे।"

भाजपा सांसद नाबा चरण माझी ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया और इस बारे में हमें ट्रेनिंग भी दी गई, ताकि एक भी वोट खारिज न हो।

उपराष्ट्रपति चुनाव पर भाजपा सांसद बिभु प्रसाद तराई ने कहा, "हमारे उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन निश्चित रूप से जीतेंगे।"

भाजपा सांसद सौमित्र खान ने एनडीए उम्मीदवार की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, "हमें 100 प्रतिशत विश्वास है कि हमारे उम्मीदवार की जीत होगी।"

उपराष्ट्रपति चुनाव पर भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा, "हमें विश्वास है कि हम अधिक मतों से जीतेंगे।"

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News