उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन : पीएम मोदी

उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन : पीएम मोदी

Share this post:

 

नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। उपराष्ट्रपति पद का चुनाव रोमांचक हो गया है। एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं 'इंडिया अलायंस' ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी पर दांव खेला है। इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन की जीत की उम्मीद जताई।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे राधाकृष्णन की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए के उम्मीदवार राधाकृष्णन की तारीफ करते हुए कहा, "मेरे एक बहुत पुराने मित्र हैं और आज मैं उनका परिचय करवा रहा हूं। मेरे लिए भी खुशी है। कितने साल हो गए इस संबंध को, मेरे भी सारे बाल काले थे और राधाकृष्णन के बाल भी काले थे। सर्वोच्च स्थान पर लोकसभा में 'सेंगोल' विराजमान है और वो 'सेंगोल' तमिलनाडु से आया है। अब राज्यसभा में भी सर्वोच्च स्थान पर तमिलनाडु का ही एक बेटा बैठने वाला है।"

उन्होंने एनडीए उम्मीदवार की तारीफ करते हुए कहा, "राधाकृष्णन सामान्य परिवार के व्यक्ति हैं। पिछड़े समाज से निकले हैं और आज राष्ट्र के इस ऊंचे पद की दिशा में वो गमन कर रहे हैं। खिलाड़ी भी रहे हैं, पर यहां वो खिलाड़ी के कारण नहीं आए हैं। उन्होंने राजनीति में कभी खेल नहीं खेले हैं।"

पीएम मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मुझे पूरा विश्वास है कि थिरु सीपी राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे। मैं उन्हें दशकों से जानता हूं और सेवा के प्रति उनके जुनून को देखा है।"

बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रधानमंत्री मोदी नामांकन दाखिल करने के दौरान राधाकृष्णन के साथ थे। इस दौरान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य शीर्ष केंद्रीय मंत्री और एनडीए के नेता भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद यह चुनाव हो रहा है। जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था। सत्तापक्ष ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्षी गठबंधन की ओर से बी. सुदर्शन रेड्डी चुनाव लड़ेंगे।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News