अनुकंपा की राजनीति करने वालों को अब बिहार स्वीकार नहीं करेगा: विजय सिन्हा

अनुकंपा की राजनीति करने वालों को अब बिहार स्वीकार नहीं करेगा: विजय सिन्हा

Share this post:

 

पटना, 13 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उन्हें अपनी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र दिखाने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि बिहार अब अनुकंपा पर राजनीति करने वालों को स्वीकार नहीं करेगा।

मीडिया से बातचीत के दौरान विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि तेजस्वी यादव ने उनकी डिग्री को लेकर सवाल उठाए थे, जिसके जवाब में उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाणपत्र सार्वजनिक किए और इसकी जांच करवाने की भी चुनौती दी।

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 17 अगस्त से प्रस्तावित बिहार यात्रा पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “ये दोनों जोकर नौटंकी करेंगे। बिहार के लोगों का मनोरंजन करेंगे, यही इनका खेल बाकी रह गया है, क्योंकि इनके पिताजी अब वृद्ध हो गए हैं और जनता को हंसा नहीं पाते हैं।” उन्होंने परिवारवाद के मुद्दे पर भी तेजस्वी यादव को घेरा और कहा कि जिस समाज से वे आते हैं, वहां कई पढ़े-लिखे लोग हैं, तो फिर सत्ता में सिर्फ उनके परिवार के लोग ही क्यों आना चाहते हैं? समाज के अन्य लोग क्यों नहीं?

राहुल गांधी के “भयानक परिणाम” वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जो व्यक्ति डरपोक और कायर होता है, वह हमेशा धमकी की भाषा बोलता है। संवैधानिक पद पर बैठकर इस तरह की भाषा उनके संस्कार को दर्शाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव झूठ और भ्रम फैला रहे हैं, और ऐसे चरित्र के लोग राष्ट्र और राज्य के लिए स्वीकार्य नहीं हैं।

उन्होंने आगे कहा कि ये नेता परिवारतंत्र और लूटतंत्र के समर्थक हैं, राजनीति को अपनी जागीर बनाना चाहते हैं। इंडी गठबंधन के लोग पहले संविधान की पुस्तक लेकर गरीबों को बरगलाने का खेल खेल चुके हैं और अब संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने में लगे हैं। क्योंकि वे चुनाव हार रहे हैं, इसलिए उनके लिए बेहतर होगा कि पलायन कर जाएं।

स्पेशल रिपोर्ट

Stay Connected

Popular News